Home » NEET » नीट में कितने सब्जेक्ट होते है | NEET Me Kitne Subject Hote Hai

नीट में कितने सब्जेक्ट होते है | NEET Me Kitne Subject Hote Hai

नीट में कितने सब्जेक्ट होते है | NEET Me Kitne Subject Hote Hai :- नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में बताने वाले है की नीट में कितने सब्जेक्ट होते है। 12th के बाद एक मात्र साइंस स्ट्रीम के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा है जो NEET – राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के नाम से जाने जाते है। दोस्तों साइंस स्ट्रीम छात्रों के लिए इस समय मेडिकल लाइन में केरियल बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी वर्तमान समय में डॉक्टर के मांग बहुत ही अधिक है। इस साल नीट देने वाले छात्र को नीट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

नीट में तीन सब्जेक्ट होते है और नीट पेपर में चार भाग होते है इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दिया गया है उसे ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें। नीट परीक्षा में सेलेक्शन का राज यह है की नीट सिलेबस, नीट के महत्वपूर्ण चेप्टर की जानकारी होना, नीट की परीक्षा पैटर्न को अच्छे से जानना और अन्य बाते होते है।

नीट प्रवेश परीक्षा के द्वारा भारत के बेस्ट मेडिकल कोर्स के लिए एडमिशन मिलते है, इस आर्टिकल में हम आपको पूरी नीट की जानकरी देने वाले है आप कृपया करके अंत तक जरूर पढ़ें।

नीट में कितने सब्जेक्ट होते है

नीट प्रवेश परीक्षा में मुख्य तीन सब्जेक्ट होते है Physics, Chemistry, और Biology जिसमें से Botany और Zoology, Biology का भाग होते है। नीट का सिलेबस 11th और 12th कक्षा Physics, Chemistry, और Biology से डिजाइन किया जाते है। नीट का प्रश्न NCERT बुक से बाहर का सिलेबस नहीं पूछे जाते है 100% 11th और 12th NCERT से पूछे जाते है और अधिक जानकारी के लिए पिछले सालो का प्रश्न प्रेक्टिस जरूर करें।

नीट का पेपर पैटर्न

नीट में 11th और 12th कक्षा NCERT बुक से नीट में प्रश्न पूछे जाते है नीट में Physics का 50 प्रश्न पूछे जाते है उसी प्रकार Chemistry, Botany और Zoology में प्रत्येक विषय में 50-50 प्रश्न पूछे जाते है। नीट में 200 प्रश्न पूछे जाते है जिसमें से 180 प्रश्न करना होते है।

नीट की सिलेबस 2023

NEET के पुरे सिलेबस जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें इस पैरोग्राफ के नीचे आपको तीनो का नीट सिलेबस बताए गए है उसे ध्यान से अवलोकन करें। नीट में अच्छे स्कोर से कॉलिफाई करने के लिए नीट के सिलेबस को जाना बहुत ही जरूरी है –

BIOLOGY syllabus

Biology syllabus of class 11thBiology syllabus of class 12th
इकाई एक जीव जगत में विविधता (Diversity in Living World) जनन (Reproduction)
पादप एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन (Structural Organization in Animals and Plants) –अनुवांशिकी तथा विकास (Genetics and Evolution) –
1. वंशागति के आणविक आधार
2. वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत
3. विकास –
कोशिका : संरचना एवं कार्य (Cell Structure and Function) –मानव कल्याण में जीव विज्ञान (Biology and Human Welfare) –
पादप कार्यकीय( Plant Physiology) –Biology and Human Welfare:
1. जैव प्रौद्योगिकी-सिद्धांत व प्रक्रम
2. जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग
मानव शरीर विज्ञान (Human physiology)पारिस्थितिकी (Ecology and environment)

Chemistry syllabus

Chemistry syllabus of class 11thChemistry syllabus of class 12th
1. Some Basic Concepts of Chemistry ( मूल अवधारणाएँ-
प्रतिशत-संघटन, मुलानुपाती सूत्र।
1. Solid State ( टोस अवस्था ) – ठोस का क्रिस्टलीय सरचनाए ,
घन निकाय और ब्रैग का समीकरण,
2. Structure of Atom (परमाणु संरचना ) – परमाणु मॉडल, क्वांटम यांत्रिकी।2. Solutions (विलियन) – मोलरता ,मोललता ,वाष्प दाब , विलयनों के नियम और आदर्श व अनादर्श विलयन , अनुसंख्य गुणधर्म और मोलर द्रव्यमान ।
3. Classification of Elements and Periodicity
in Properties
(तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मों में आवर्त) – आधुनिक आवर्त सरणी
3. Electrochemistry (विद्धुत रसायन) – विशिष्ट चालकत्व ,सेल एवं इलेक्ट्रोड विभव ,नेर्नस्ट समीकरण
4. Chemical Bonding and Molecular Structure (रासायनिक आबंध एवं आणविक सरचना) 4. Chemical Kinetics (गतिक रसायन)
5. States of Matter: Gases and Liquids (द्रव्य की अवस्थाएँ) – गैस का नियम, आदर्श गैस समीकरण।5. Surface Chemistry
6 Thermodynamics (ऊष्मागतिकी) –6 General Principles and Processes of
Isolation of Elements
7. Equilibrium( साम्यावस्था) -Kc व Kp इनका अनुप्रयोग।7. p- Block Elements
समूह N, O, हेलोजन
8. Redox Reactions ( रेडॉक्स)8. d and f Block Elements
9. Hydrogen 9. Coordination Compounds
10. s-Block Element (Alkali and Alkaline
earth metals)
10. Haloalkanes and Haloarenes
11. Some p-Block Elements11. Alcohols, Phenols and Ethers
12. Organic Chemistry- Some Basic
Principles and Techniques
12. Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids
13. Hydrocarbons13. Organic Compounds Containing
Nitrogen
14. Environmental Chemistry 14. Biomolecules  
15. Polymers
16. Chemistry in Everyday Life

Physics syllabus

Physics syllabus of class 11thPhysics syllabus of Class 12th
1. Physical world and measurement 
   (भौतिक जगत, मात्रक तथा मापन )
-SI मात्रक ,विमाएँ ,त्रुटि
1. Electrostatics (विद्युत आवेश तथा क्षेत्र
 ,स्थिर विद्युत विभव तथा धारिता,)
– कूलॉम नियम, द्वि -ध्रुव, गॉस नियम। सम-विभव पृष्ट, संधारित्र, धारिता।
2. Kinematics( सरल रेखा में गति,
  समतल में गति)
2. Current Electricity (विद्युत-धारा) -ओम का नियम ,प्रतिरोध एवं प्रतिरोधकता ,किरचॉप का नियम,व्हीटस्टोन सेतु।
3. Laws of Motion (गति का नियम)3. Magnetic Effects of Current एंड Magnetism ( गतिमान आवेश तथा चुंबकत्व, चुंबकत्व तथा पदार्थ)
4 Work, Energy and Power (कार्य,ऊर्जा तथा शक्ति, संघट्ट) – द्रव्यमान केंद्र, बल-आघूर्ण, जड़त्व-आघूर्ण , कोणीय संवेग
5 Motion of System of Particles and Rigid Body (कणों के निकाय तथा घूर्णन) – लोटनिय गति,

4. Electromagnetic Induction and
Alternating Currents (विद्युत-चुंबकीय प्रेरण, विद्युत -चुंबकीय तरंगे,प्रत्यावर्ती -धारा)
वोल्टेज और शक्ति ,प्र.धारा परिपथ ,LCR परिपथ।,शक्ति गुणांक ,ट्रांसफॉर्मर।
6. Gravitation (गुरुत्वाकर्षण) -केप्लर के ग्रह का नियम, पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण, गुरुत्वीय क्षेत्र ,विभव एवं ऊर्जा, उपग्रह गति,पलायन वेग कक्षीय वेग।
7. Properties of Bulk Matter ( ठोसों में यांत्रिक गुण,
 द्रवों के यांत्रिक गुण, पदार्थ का तापीय गुण)
5. Electromagnetic Waves (विद्युत -चुंबकीय तरंगे)
6. Optics (किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशीय उपकरण,
तरंग प्रकाशिकी) -समतल ,गोलीय दर्पण ,परावर्तन और पूर्ण-आंतरिक परावर्तन, लेंस ,प्रिज्म और प्रकाशिक यंत्र ,यंग का ध्दि-झिरी प्रयोग ,विवर्तन ,ध्रुवण ।
8. Thermodynamics (ऊष्मागतिकी )  7. Dual Nature of Matter and Radiation (विकिरण तथा पदार्थ की द्वैत प्रकृति)
9. Behavior of Perfect Gas and Kinetic
Theory (अणुगति सिद्धांत)
8. Atoms and Nuclei (परमाणु नाभिक) – द्रव्यमान-ऊर्जा और नाभिकीय ऊर्जा, रेडियोएक्टिवता
10. Oscillations and Waves (दोलन, तरंग)9 Electronic Devices (अर्ध्दचालक इलेक्ट्रॉनिकी :पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ) – P-N संधि डायोड, संधि ट्रांजिस्टर, गेट
प्रश्नो का प्रकार –बहुविकल्पीय प्रश्न ( MCQ )
अंक योजना –कुल 200 प्रश्न ( MCQ )
प्रत्येक सही उत्तर के लिए (+4)
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1
अनुत्तरित प्रश्न के लिए 0
मुख्य विषय –भौतिकी (Physics), रसायनशास्त्र (Chemistry), जीवविज्ञान (Biology)( वनस्पतिविज्ञान Botany, प्राणिविज्ञान Zoology )।
NEET परीक्षा समय –1. सेंटर प्रवेश समय 01:00 बजे तक
2. सेंटर बंद समय 01:30 बजे तक
3. परीक्षा समय 02:00 बजे से 05:20 बजे तक (3 घंटा 20 मिनट तक )
NEET प्रश्न पैटर्न 1. Physics कुल -50Q. जिसमें A सेक्सन 35Q. और B सेक्सन 15 Q. में से 10 Q. करना होंगें ।
2. Chemistry कुल -50 Q.जिसमें A सेक्सन 35 Q.और B सेक्सन 15Q. में से 10 Q. करना होंगें ।
3.वनस्पतिविज्ञान Botany – कुल -50 Q.जिसमें A सेक्सन 35 Q.और B सेक्सन 15Q. में से 10 Q. करना होंगें ।
4. प्राणिविज्ञान Zoology – कुल -50 Q.जिसमें A सेक्सन 35 Q.और B सेक्सन 15Q. में से 10 Q. करना होंगें।
NEET पेपर अंक –अधिकतम अंक – 720 ( Physics -180, Chemistry -180, Botany -180, Zoology -180 )

सारांश : नीट में तीन सब्जेक्ट होते है और नीट पेपर चार भाग का होते है Physics, Chemistry, Botany, Zoology से प्रश्न पूछे है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

नीट में कितने पेपर होते हैं?

नीट साल में एक पेपर होते है नीट पेपर ऑफलाइन मोड़ में होते है नीट में तीनो विषय का एक बार पेपर लिया जाता है पेपर चार भाग विभाजित किया जाता है Physics, Chemistry, और Botany और Zoology होते है।

नीट में कुल कितने चैप्टर आते हैं?

नीट में कुल 98 चेप्टर होते है जिसमें से 50% बायोलॉजी का होते है और बचत चेप्टर भौतिक, रसायन का होते है।

नीट में कौन सा विषय ज्यादा महत्वपूर्ण है?

नीट में तीन विषय होते है जीवविज्ञान, रसायन व भौतिक जिसमें से ज्यादा महत्वपूर्ण विषय बायोलॉजी होते है इस विषय से 360 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है और साइंस ग्रुप स्टूडेंट के लिए सबसे सरल व मेन विषय होते है

नीट में कितने सब्जेक्ट होते है नीट में तीन सब्जेक्ट होते है जीवविज्ञान (Biology), रसायन (Chemistry) व भौतिक (Physics) इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बता दिया है, इस आर्टिकल या किसी भी प्रकार के आपके मन में सवाल हो तो हमें कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

नीट से रिलेटेड और जानकारी जानने के लिए गूगल पर neetjeeexam.in सर्च जरूर करें धन्यवाद !

शेयर करें :

3 thoughts on “नीट में कितने सब्जेक्ट होते है | NEET Me Kitne Subject Hote Hai”

  1. Chemistry 50 physics 50 botany 50 zoology 50 aur biology se bhi puchte h sab questions objective rahta hai ki subjecti bhi rahte h

    Reply

NEET JEE से सम्बंधित सवाल यहाँ पूछिए