Home » NEET » NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है ( NEET Me Kitne Numbar Aane Par Government College Milta Hai ) :- आज हम इस पोस्ट के अंदर जानेंगे की नीट में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है इसके साथ ही जानेंगे की नीट से जुड़ी और जानकारी। अगर आप NEET करना चाहते है तो क्या पर्सेंटाइल होना चाहिए और इसके साथ ही आपके क्या Qualification होना चाहिए। इन सब के बारे में इस पोस्ट के अंदर जानेंगे।

दोस्तों आज के इस वर्तमान समय में हर किसी को एक सक्सेज फूल केरियर की तरफ जाना चाहता है। लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होता है कि NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है जिनसे आपके कम पैसा और एक बेहतरीन डॉक्टर बन सके। ऐसे लोगो के लिए हम इस पोस्ट के जरिये बताएगे। इसकी जानकारी देंगे इसके लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पड़े।

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है।

National Testing Agency (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या NEET-UG परीक्षा तिथि 2023 की घोषणा neet.nta.nic.in पर की है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, NTA ने परीक्षा तिथियों के साथ NEET UG 2023 परीक्षा कैलेंडर जारी किया है।

ऑफिसियल अपडेट के अनुसार, NEET UG 2023 परीक्षा की तारीख 7 मई है। अधिकारी वेबसाइट के अनुसार पेन और पेपर मोड में NEET परीक्षा आयोजित करेंगे। नीट उम्मीदवारों को नीट एंट्रेंस टेस्ट में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना फॉर्म रजिस्टर करना होगा।

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है।

NEET एग्जाम होने के बाद या NEET एग्जाम देने वाले नीट उम्मीदवारों के मन में यह सवाल रहता है कि NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है। अधिकांश छात्रों को इस प्रकार के प्रश्न का उत्तर नहीं पता होता है। नीट एक ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा है नीट के जरिये ही बड़े – बड़े सरकारी मेडिकल में ही प्रवेश मिलता है। नीट के जरिए सरकारी मेडिकल पाने के लिए कोई निश्चित नंबर नहीं होते है वैसे एक सेफ स्कोर नंबर रहता है और हर साल अलग – अलग नंबर और इसमें रेंक और नीट का कट – ऑफ़ तय करता है।

सामान्य वर्ग / जनरल :- सामान्य वर्ग के लिए नीट परीक्षा के जरिए सरकारी मेडिकल पाने के लिए 610+ से ऊपर नंबर लाना होगा MBBS के लिए और अन्य कोर्सेस में बिना दिक्त से एडमिशन मिल जाए गा।

ओबीसी :- ओबीसी वर्ग के लिए नीट परीक्षा के जरिए सरकारी मेडिकल पाने के लिए 580+ नंबर के आसपास नीट में स्कोर करना होगा MBBS के लिए और अन्य कोर्सेस में एडमिशन मिल जाए गा।

एससी :- एससी वर्ग के लिए नीट परीक्षा के जरिए सरकारी मेडिकल पाने के लिए 450+ नंबर लाना होगा MBBS के लिए और अन्य कोर्सेस में एडमिशन मिल जाए गा।

एसटी वर्ग :- ST वर्ग के लिए नीट परीक्षा के जरिए सरकारी मेडिकल पाने के लिए 400+ नंबर आसपास लाना होगा MBBS के लिए और अन्य कोर्सेस में एडमिशन मिल जाए गा।

सरकारी मेडिकल पाने के लिए आप कौन – सा राज्य में रहते है हर स्टेट में अलग -अलग स्टेट कॉन्सीलिंग होता है और अपने ही राज्य में सरकारी मेडिकल में एडमिशन पा सकते है।

NEET कॉउंसलिंग क्या हैं

नीट परीक्षा के बाद सबसे महत्वपूर्ण भागों में से एक है नीट कॉउंसलिंग वह प्रक्रिया है जिसमे छात्र एवं छात्रों अपनी पसंद कॉलेज को चुनते है। जैसा कि कोर्सेस MBBS ,BDS ,BAMS ,BHMS, BUMS, Veterinary और B.Sc. nursing व अन्य best कोर्सेस में प्रवेश नीट कॉउंसलिंग के चलते पा सकते है।

NEET Counseling – MCC ( मेडिकल कॉउंसलिंग कमेटी ) द्वारा नीट कॉउंसलिंग को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगें। NTA ( नेशनल टेस्टिन एजैंसी ) के द्वारा NEET 2022 रिजल्ट की घोषणा के बाद कॉउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा। NTA द्वारा नीट का All India रैंक और State रैंक जारी करेगा।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

नीट में सरकारी कॉलेज के लिए कितने नंबर चाहिए?

नीट में सरकारी कॉलेज के लिए 600 नीट में लाना होगा जनरल/OBC वालों और ST/SC 570 नंबर लाना होगा तभी आपको नीट के जरिए सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलेगा।

नीट में कम से कम कितने नंबर चाहिए?

नीट में कम से कम 550 नंबर लाना होगा तभी आपको किसी छोटे मोठे मेडिकल कॉलेज में एडमिसन मिल सकते है।

NEET कितने साल की होती है?

नीट एक प्रवेश परीक्षा है जो MBBS, BDS, और अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए लिया जाता है। NEET प्रवेश परीक्षा एक साल में एक ही बार आयोजित किया जाता है जो NTA ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) द्वारा।

सारांश :-

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है :- हमें उम्मीद है कि आज के इस आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा। यहां हमने NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है। अगर अभी भी आपको नीट परीक्षा या नीट परीक्षा से जुड़ी कोई भी सवाल है, तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने सवाल लिखकर भेज सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब दे सकें।

यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी इसे शेयर करना ना भूले। ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – neetjeeexam.in  धन्यवाद !

शेयर करें :

16 thoughts on “NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है”

  1. Kya neet pass karne ke baad government apni kharche se student ko padate hai.?

    Student agar gareeb Ghar se ho. aur feynencial support Naa ho to kya kare.?

    Reply
    • 500 नंबर पर govt College mbbs का नहीं मिलेगा परतु दूसरा कोर्स मिल जाएगा।

      Reply
    • 570 नंबर पर MBBS मिल जाएगा किसी भी स्टेट के लिए

      Reply
    • इतने नंबर पर बेस्ट सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा

      Reply

NEET JEE से सम्बंधित सवाल यहाँ पूछिए