Home » NEET » नीट करने के फायदे 2024

नीट करने के फायदे 2024

नीट करने के फायदे 2024 : NEET Karne Ke Fayde :- हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है की नीट करने के फायदे 2023 नीट करने से आप अपने जीवन और पढ़ाई करके क्या-क्या फायदे मिल सकते है। नीट के द्वारा भारत के सबसे बड़े चिकित्सा क्षेत्र में जाना चाहते है तो मात्र नीट ही परीक्षा है। नीट नहीं होने से प्रत्येक राज्य में अलग-अलग पेपर हुआ करता था, फिर आपका अलग-अलग काउंसिलिंग हुआ करता था, नीट आने से भारत का किसी भी मेडिकल कोर्स के लिए मात्र नीट का पेपर दिलाना होगा।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल के शुरुवात करते है और आपको बताते है नीट करने के क्या-क्या फायदे और बेनिफिट हो सकते है तो इस पोस्ट को ध्यान और अंत तक जरूर पढ़े जिससे नीट करने के फायदे 2023 का पता चल जाए।

नीट करने के फायदे 2024 ?

नीट (NEET – राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) के नाम से जाने जाते है इस प्रवेश परीक्षा जिसे पास करने के बाद एक डॉक्टरी कोर्सेस जैसा की MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS, जानवरों का डॉक्टर और नर्सिंग जैसे अन्य कोर्स में प्रवेश मिल सकते है जिसे साल में एक बार मई में लिया जाता है।

नीट करने के फायदे 2023 बहुत सारे है जिसे पॉइंट By पॉइंट बताते है :-

  • नीट करने से सबसे बड़ा फायदे यह है की आप एक बड़े से बड़े डिग्री वाले डॉक्टर बन सकते हो।
  • नीट करने से एम्स, जिपंर और बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी में MBBS कोर्स कर सकते हो। अब नीट के आने के बात मेडिकल कोर्स करने के लिए दो-तीन प्रकार का प्रवेश परीक्षा दिलाना नहीं पड़ेगा।
  • मेडिकल कोर्स के लिए मात्र नीट प्रवेश परीक्षा दिलाना पड़ेगा।
  • नीट प्रवेश परीक्षा साल में एक ही बार मई माह में लिया जाता है।
  • यह परीक्षा मात्र एक दिन लिया जाता है “ऑफलाइन पेन पेपर मोड़ “ में इस परीक्षा को लिया जाता है।
  • नीट करने से MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS, जानवरों का डॉक्टर और नर्सिंग जैसे अन्य कोर्स में एडमिशन पा सकते है।
  • नीट मात्र 3 घंटा 20 मिटन रिटन पेपर होता है अन्य परीक्षा जैसा फिसिकल, मेडिकल, और अन्य टेस्ट नीट परीक्षा में नहीं होता है।
  • नीट परीक्षा रविवार को ही लिया जाते है।

NEET से पहले ध्यान देने योग्य बात

नीट देने से पहले इस बात को ध्यान से जरूर पढ़े क्योंकि नीट के फॉर्म भरते समय या फिर किसी प्रकार का सूचना लेने के लिए :-

  • नीट उम्मीदवारों को नीट-यूजी के लिए केवल “ऑनलाइन” मोड़ के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन पत्र, जमा किया जाएगा। किसी अन्य तरीके से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • एक छात्र द्वारा केवल एक ही बार आवेदन पत्र जमा किया जाना चाहिए।
  • उम्मीदवार को नीट सूचना तथा NTA वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को, सरसरी तौर पर, अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय ईमेल ईडी और मोबाईल नंबर ध्यान से भरे और उसे ध्यान रखना होगा क्योकि NEET का सूचना उसी ईमेल या मोबाईल नंबर से आएगा।
  • नीट उम्मीदवारों को दिए गए एडमिट कार्ड में समय को ध्यान में रखते हुए सही समय में परीक्षा केंद्र पहुंच जाना होगा।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

नीट में कौन सी नौकरी मिलती है?

नीट में बहुत सारे नौकरी मिलती जिसमें से सबसे पहले डॉक्टर का नौकरी जिसमें एलोपेथी, आयुर्वेदिक, यूनानी। होम्योपैथी, और जानवरों का डॉक्टर में नौकरी मिल सकते है।

नीट कितने साल का कोर्स होता है?

नीट एक डॉक्टरी प्रवेश परीक्षा है जो साल में एक बार ऑफलाइन पेन व पेपर मोड़ में कराए जाने वाले प्रवेश परीक्षा है नीट में पास होने के बाद जाने वाले कोर्स

नीट की फीस कितनी होती है?

NEET की फीस General सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1600 /- रूपये का भुगतान करना होगा। OBC के उम्मीदवारों के लिए 1500 /- रूपये का भुगतान करना होगा। SC / ST / PwBD / Third जेंडर के उम्मीदवारों के लिए 900 /- रूपये का भुगतान करना होगा। उन उम्मीदवारों के लिए है जो भारत के बाहर से आवेदन करते है जो किसी भी श्रेणी का हो उम्मीदवारों के लिए 8500/- रूपये का भुगतान करना होगा। सेवा शुल्क और GST शुल्क ( लागू होने पर) बैंक द्वारा अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।

NEET करने के बाद क्या होता है?

NEET करने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में दो प्रकार का कॉलेज मिलते है पहला सरकारी और दूसरा प्राइवेट कॉलेज, नीट में अच्छे नंबर से पास होते है उसे सरकारी कॉलेज जैसा की एम्स और अच्छे कॉलेज मिलते है। प्राइवेट कॉलेज के लिए नीट में मात्र कॉलिफाई नंबर से पास करते है तो प्राइवेट कॉलेज मिल जाएगा जिसमें आपको मोटा-मोटा पैसा देना होगा तभी आपका प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिलेगा।

सारांश

नीट करने के फायदे : मैं आशा करता हु की आज के इस आर्टिकल आपके लिए कुछ मददगार साबित हुआ होगा। लेकिन अभी भी किसी प्रकार का प्रश्न हो तो हमें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉस के जरिए पूछ सकते है। दोस्तों नीट से रिलेटेड किसी भी प्रकार का प्रश्न हो कॉमेंट में पूछ सकते है आपके कॉमेंट का रिप्लाई जल्द ही देंगे।

दोस्तों आपसे एक बिनती है की इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अपनी शोशल मिडिया साईट पर शेयर जरूर करें और अधिक जानकारी के लिए गूगल सर्च बॉक्स में neetjeeexam.in सर्च जरूर करना धन्यवाद !

शेयर करें :

NEET JEE से सम्बंधित सवाल यहाँ पूछिए