Home » NEET » बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले | Bina Degree Ke Medical Store Kaise khole

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले | Bina Degree Ke Medical Store Kaise khole

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले :- इनकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले है लास्ट तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते है और आपको बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले बताते है। दोस्तों आज के वर्तमान समय पर मेडिकल फिल्ड बेस्ट ऑप्शन में से एक है जिसमें आप मेडिकल स्टोर खोलके पैसे और सम्मान कमाए जा सकते है। अगर आप बिना डिग्री मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है और आपके पास फार्मेसी की डिग्री नहीं है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

आज हम इस आर्टिकल में दोनों बात बताने वाले है की बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले, और डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले पूरा जानकारी देने वाले है डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलने के लिए फार्मेसी की डिग्री होना चाहिए बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलने के लिए किसी भी व्यक्ति का फार्मेसी लाइसेंस होना बहुत की जरूर है। कई लोगो को यह पता नहीं होते है की बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोले जा सकते है लेकिन यह सम्भव है जो हम इस आर्टिकल में बताने वाले है।

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले ?

किसी भी व्यक्ति मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है उसके लिए यह डिग्री (B. Pharma, D. Pharma) होना बहुत ही जरूरी है। चाहे वह किसी अन्य व्यक्ति के डिग्री (B. Pharma, D. Pharma) को लेकर बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोले चाहे आप खुद का डिग्री (B. Pharma, D. Pharma) प्राप्त करके खोले। भारत में फार्मेसी करना एक व्यवसाय हो चूका है।

  • D. Pharma ( Diploma in Pharmacy) का कोर्स जो कि 3 साल होता है।
  • B. Pharma (Bachelor of Pharmacy) का कोर्स जो कि 2 साल का होता है।
  • उसके बाद चाहे आप M. Pharma (Master of Pharmacy) का कोर्स कर सकते है।

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सबसे पहले आपको मेडिसिन की नॉलेज भी होनी चाहिए। Pharma, Pharm D में से कोई degree होनी जरुरी है। अगर आपके पास मेडिकल डिग्री नहीं है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढे, जिसके पास यह डिग्री हो। उसके नाम पर लाइसेंस बनवा कर आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं, और फिर उसमें आपको उसे pharmacist के तौर पर रखना होगा। बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलने का यही तरीका है।

सारांश :-

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढे, जिसके पास फार्मेसी (B. Pharma, D. Pharma) के डिग्री हो और उसके नाम पर फार्मेसी की लाइसेंस बना हो उसके बाद वह अपना खुद का बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोल सकते है।

मेडिकल स्टोर से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सा डिप्लोमा चाहिए?

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए किसी भी फार्मेसी की डिग्री होनी बहुत ही जरुरी है जैसे की B. Pharma, D. Pharma में से कोई भी degree होना मेडिकल स्टोर खोलने के लिए डिप्लोमा D. Pharma होते है।

दवा दुकान का लाइसेंस कैसे बनता है?

दवा दुकान का लाइसेंस के लिए B. Pharma, D. Pharma में से कोई भी degree होना जरूर होते है उसके बाद आपको लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

मेडिकल स्टोर खोलने में कितना खर्चा आता है?

मेडिकल स्टोर खोलने में लाख पैसा खर्चा जरूर होंगे जैसे की बात करें तो आपको रूम किराया, फर्नीचर, फ्रिज, और इत्यादि खर्चा लग सकते है जिसमें लगभग 1.5 लाख से 3 लाख पैसा खर्चा लग सकते है।

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले? आज हम इस आर्टिकल में आपको बताए की बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले। हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को जरूर मिला होगा तो दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे दिए गए कमेंट करके जरूर बताएं यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई भी प्रश्न हो तो हमें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम जल्द ही रिप्लाई करेगे।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अन्य लोगों के पास शेयर जरूर करें, ताकि अन्य लोगों को भी 12th के बाद सरकारी नौकरी लिस्ट के जानकारी मिल सके। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये –  neetjeeexam.in धन्यवाद !

शेयर करें :

NEET JEE से सम्बंधित सवाल यहाँ पूछिए